HAPUR: आज पहलवान नई संसद के सामने महिला महापंचायत करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। आज इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के हापुड जिले से दिल्ली में महिला पहलवानों को समर्थन देने जा रहे भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं (Bhakiyu Tikait workers) को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया।
हापुड़ से दिल्ली में महापंचायत में शामिल होना जा रहे भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं (Bhakiyu Tikait workers) को छिजारसी टोल पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने रोका। इसके बाद छिजारसी टोल पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई। गुस्साए कार्यकर्ता हाईवे पर ही धरने पर बैठ गए। किसानों के हंगामे में के दौरान लखनऊ दिल्ली हाईवे पर लंबा जाम लग गया।