हापुड़: गौकशी के बदमाशों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, एक गिरफ्तार

0
17

यूपी के हापुड़ (Hapur) में पुलिस और बदमाशों के साथ एक मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग की तो जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली एक बदमाश के लग गई जिससे वह घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा।

बदमाशों के खिलाफ पुलिस का चला ऑपरेशन क्लीन

हापुड़ (Hapur) जिले के थाना पिलखुवा में कुछ दिन पहले एक गौकशी की घटना हुई थी। जिसमें पुलिस वांछित आरोपियों की तलाश कर रही थी। थाना पिलखुवा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार हुआ जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। वही गोली लगने से घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका डॉक्टर की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। जबकि पुलिस मुठभेड़ में भागने में सफल हुए बदमाश की तलाश में पुलिस जुट गई। पुलिस का कहना है जल्द ही फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस बदमाश मुठभेड़ के बारे में पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस नें बताया लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी मुखबिर नें सूचना दी कि दतैडी गांव वाली रोड से दो गौकशी करने वाले बदमाश गौकशी करने की फिराक में घूम रहे हैं।मुखबिर की सूचना को सटीक मानते हुए पुलिस नें आर-के इंजनियरिंग कॉलेज के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान थोडी देर बाद एक बाईक जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे बहुत ही तेजी से आते हुए दिखाई दिये। पुलिस नें बाईक पर आने वाले व्यक्तियों को टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया परन्तु नहीं रुके और तेजी से परतापुर पैट्रोल पम्प की तरफ को भागने लगे। बाईक सवार दोनो व्यक्ति आरके इंजनियरिंग कालेज के पीछे की तरफ से परतापुर जाने वाले खडंजे पर मुड़ गये लेकिन भागने की स्थिति ना देखकर कालेज के पीछे खाली मैदान में बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसी बीच उनकी बाईक गिर गयी और दोनो बदमाश भागने लगे। पुलिस नें जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशो पर फायर किया। जो एक बदमाश को जाकर लगी। जिसे पुलिस नें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। वही बाईक सवार दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस नें घायल बदमाश को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।