हापुड़: पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले गैंग को पकड़ा

0
18

यूपी के हापुड़ (Hapur) में पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर रही है ऐसे में माहौल खराब ना हो इस पुलिस अपनी पूरी नजर बनाए हुए हैं। वहीं पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले एक गैंग को पकड़ने का काम किया जिनके खिलाफ कार्रवाई की।

नकली शराब के साथ गैंग गिरफ्तार

हापुड़ (Hapur) में एसओजी व थाना हाफिजपुर पुलिस ने नकली शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया है।यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में बड़े ब्रांड की नकली शराब से भरी बोतलें बरामद की है।वहीं नकली शराब बनाने के सामानों की भी बरामदगी हुई है। जिन सामानों की बरामदगी हुई है उसमें यूपी सरकार का शराब की बोतलों में लगने वाला स्टीकर व ढक्कन भी शामिल है।पुलिस ने इस मामले में शराब दुकान के चार सेल्समैन सहित नौ आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस नें बताया कि कुराना टोल प्लाजा पर पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।तभी मुखबिर नें पुलिस को सूचना दी,कि कुछ लोग बंद पड़ी ब्रजनाथपुर पुलिस चौकी के सामने पुराने ईट भट्टा जो बंद पड़ा है। वहां पर कुछ लोग मिलावटी शराब तैयार कर रहे है। पुलिस नें मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान के पास पहुँचे। ईंट भट्टा पर बनी झुगी झोपडी रात्रि में रोशनी जलती दिखाई दी। सामने बैठे काफी आदमी दिखाई दे रहे थे। जो शराब का काम कर रहे थे।एसओजी टीम व हाफिजपुर थाना पुलिस टीम नें झुग्गी झोपडी की घेराबंदी करते हुए नौ आरोपियों को मौके पर दबोच लिया।जिनके पास भारी मात्रा में नकली शराब तैयार करने के उपकरण बरामद किये।

एसपी ने नकली शराब के बारे में दी जानकारी

एसपी अभिषेक शर्मा नें बताया की पुलिस नें जनपद में नकली शराब तैयार कर ठेको पर सप्लाई करने वाले गैंग का ख़ुलासा किया है।पुलिस नें ज़ब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोग अपने साथ सेल्समेनो को मिलाकर उनकी मदद से नकली अपमिश्रित इंग्लिश शराब व देशी शराब का निर्माण करते हैं। जिसे नशीली व तीक्ष्ण बनाने हेतु केमकील एवं अन्य सामग्री को मिलाकर बनाते हैं तथा खाली शीशियों में भरकर नकली क्यूआर कोड, लेबल व ढक्कन लगाकर असली इंग्लिश व देशी शराब के रूप में बिक्री करते हैं। जिससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है।