Hapur: हापुड़ (Hapur) क्षेत्र में कई जगहों पर सरकारी नियमों को किनारे कर अपनी मनमानी के हिसाब से सरकारी राशन की लोडिंग-अनलोडिंग की जा रही है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि सरकारी अधिकारियों के सहयोग के बिना खुलेआम सरकारी राशन को जगह-जगह उतारना मुमकिन नहीं है। हापुड़ (Hapur) की मनोहर रीजेंसी के पास शुक्रवार को सरकारी राशन की लोडिंग-अनलोडिंग होने से कई प्रकार के सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी मिली है कि सिर्फ मनोहर रीजेंसी में ही नहीं बल्कि हापुड़ (Hapur) में तहसील चौराहे से लेकर पक्का बाग के क्षेत्र तक जगह-जगह अवैध सरकारी राशन की लोडिंग-अनलोडिंग हो रही है। जिस पर अधिकारी कुछ खास कार्यवाही नहीं करते।
बाबूगढ़ के कुचेसर चोपला के पास हापुड़ के सिंभावली में बिजली घर के सामने गुरुवार को श्यामपुर जट्ट कांटे के आसपास ठेकेदारों को सरकारी राशन की लोडिंग-अनलोडिंग करते देखा गया, जबकि प्रशासन ने सख्त आदेश दिए हुए हैं कि ठेकेदार द्वारा सरकारी राशन भारतीय खाद्य निगम से उठाने के बाद सीधे उचित दर विक्रेता की दुकान पर ही पहुंचना चाहिए। लेकिन उसके बावजूद भी ठेकेदार सरकारी नियमों और शासन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसा करने वालों के खिलाफ सरकारी अधिनियम 1995 की धारा 3/7 के अंतर्गत कार्रवाई की जा सकती है।