Hapur: हाईवे-9 पर HPDA ने तीन निर्माणाधीन ढाबों को किया सील

दो को दिया नोटिस

0
106

HAPUR: एचपीडीए ने मंगलवार को हाईवे के किनारे पर बिना नक्शे और अनुमति के बनाये जा रहे तीन निर्माणाधीन ढाबों को सील कर दिया, साथ ही दो ढाबो को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही बाबूगढ़ और कुचेसर रोड चौपला पर पांच दुकानों को सील किया गया। जबकि दुकानों को पहले भी सील किया गया था पर लोगो ने दुबारा उन्हें खोल लिया था।

प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि हाईवे-9 बाईपास बनने के बाद इसके सहारे होटल और ढाबों का निर्माण बहुत ज्यादा हो रहा है, जिनमे से ज्यादातर का नक्शा पास नहीं है। इसीलिए मंगलवार को अधीक्षण अभियंता पीके शर्मा, मजिस्ट्रेट प्रकाश सिंह की उपस्थिति में बाईपास पर गांव चक्रसैनपुर उर्फ बाबूगढ़ के रहने वाले गुड्डू चौधरी पर व्यवसायिक प्रयोग के लिए निर्माणाधीन भवन, बुंदू खां के बिस्मिल्लाह ढाबा में निर्माणाधीन टीन शेड को सील किया गया। इसके अलावा बाईपास पर ही कुचेसर रोड चौपला के पास अजय कुमार की निर्मित पांच दुकानों को पहले में सील किया गया था।

हाईवे किनारे बने झिलमिल टूरिस्ट ढाबे को भी सील किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण करने वालों के साथ साथ मुख्यमार्गों की हरित पट्टी पर होने वाले निर्माण के संबंध में चेतावनी जारी कर दी गई है। ऐसे लोग जिन्होंने प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना निर्माण कराया है, उन्हें जल्द से जल्द नक्शा पास कराने के लिए कहा गया है। वरना ऐसे निर्माण को सील करने के साथ-साथ उसको गिराने के लिए भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्रभारी प्रवर्तन टीके जैन, अवर अभियंता नीरज शर्मा, अंगद सिंह और प्राधिकरण के सचल दस्ता शामिल रहा।

हाईवे किनारे बन रहे होटल और ढाबों का न तो हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराया गया है। और न ही इनमें से ज्यादातर के पास एनएचएआई की अनुमति है। ऐसे और भी होटल ढाबों को प्राधिकरण द्वारा चिन्हित किये गए है जिनके खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं। इनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। टीम की कार्रवाई से सकते में संचालक हाईवे किनारे बन रहे होटलों में ज्यादातर वे मालिक हैं, जिनके पहले बाबूगढ़ में होटल थे। कार्रवाई से इन संचालकों में अफरातफरी का माहौल है।