Hapur: थाना हापुड़ (Hapur) देहात क्षेत्र के गांव काठी खेड़ा का मामला सामने आया है। जहाँ पिता ने शराब के पैसे देने से इनकार किया तो हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़कर युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया।
पिता से 1500 रुपए मांगने की जिद पर अड़ा हुआ था युवक। जब पिता ने शराब पैसे देने से मना कर दिया तो नाराज युवक हाई टेंशन लाइन पर चढ़ गया। पिता व पुत्र ईट के भट्टे पर मजदूरी करते हैं। हालांकि पुलिस की तत्परता के चलते युवक की जान बच गई। पुलिस ने मौके पर पहुँच आनन-फानन में लाइट की सप्लाई बन्द कराई। पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर पोल से नीचे उतारा।