Hapur: चोरी के ज़ेवर खरीदते पकड़ा गया सुनार

0
72
Hapur

Hapur: हापुड़ (Hapur) में जनपद गाजियाबाद के थाना कवि नगर के रहने वाले सुनार को पुलिस ने चोरी के जेवर खरीदने के लिए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने सुनार के पास से ₹10 लाख रुपए के जेवर बरामद किए। पुलिस ने सुनार के साथ उस चोर को भी जेल भेजा है जो पॉश कॉलोनिओ में चोरी करता था। चोर भी हापुड़ का ही रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक हापुड़ का रहने वाला ये सुनार हापुड़ के खिड़की बाजार के मोहल्ला कस्तलीयान के सुभाष वर्मा का बेटा पुनीत वर्मा है, जिसकी उम्र 38 वर्ष है। इस पर गाजियाबाद में दो तथा गौतम बुद्ध नगर में 6 मुकदमे दर्ज भी हैं।

पुनीत वर्मा के साथी हापुड़ (Hapur) के वजीरपुरा की गली नंबर 7 के साजिद और सलमान है। जिनके नाम पर गाजियाबाद में 11 मुकदमे और गौतम बुध नगर में 13 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान पुनीत वर्मा और साजिद ने स्वीकार किया कि वे दोनों गहरे दोस्त हैं। साजिद चोरी के जेवर पुनीत वर्मा को ही बेचता है। पुनीत पहले भी जेल जा चुका है। कमिशनरेट गाजियाबाद पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर स्टेट महागुणपुरम और जैस्मिन हाई राइज सोसायटी में बंद पड़े फ्लैटों में चोरी की वारदातें बढ़ गई तो थाना कवि नगर पुलिस ने चोरी की वारदातों को रोकने के लिए कई टीमों का गठन किया। जिसमे शातिर चोर साजिद और चोरी का माल खरीदने वाला हापुड़ का सुनार पुनीत वर्मा पुलिस के हत्थे चढ़ गए और अब दोनों पुलिस की हिरासत में है।