यूपी के हापुड़ (Hapur) में अवैध तमंचों का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। वही एक के युवक ने सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो शेयर किया तो पुलिस युवक तक पहुंच गई और उसको गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की।
तमंचे के साथ फोटो लेना युवक को पड़ा महंगा
हापुड़ (Hapur) जिले में तमंचे के साथ फोटो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना एक युवक को महंगा पड़ गया। यहां पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया फिर उसके खिलाफ कानून कारवाई की।बताते चले कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जंखेडा रहमतपुर का रहने वाला सौरभ पुत्र चन्द्र एक तमंचे को लेकर घूम रहा था। युवक ने तमंचे के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था।हाल ही में आरोपी ने तमंचे को लहराते हुए फोटो खिंचाई और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया। फोटो वायरल होने के बाद बहादुरगढ़ पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सूचना के आधार पर आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा और निशानदेही पर तमंचा भी बरामद कर लिया है।
एसपी ने पकड़े गए युवक को लेकर दी जानकारी
एसपी अभिषेक वर्मा नें जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही है। देखा जा रहा है,कि युवक अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालकर शहर में भय फैला रहे है। पुलिस लगातार इस तरह के मामलों में कार्रवाई कर रही है।थाना बहादुरगढ़ पुलिस नें गांव जंखेडा रहमतपुर के रहने वाले सौरभ को गिरफ्तार किया है।और आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।