हापुड: अज्ञात कारणों से कैमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग

0
35

UP: घटना उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जिले की है। जहाँ अवैध रूप से चल रही एक कैमिकल फैक्ट्री में भयंकर आग लग गयी। सूत्रों के अनुसार फैक्ट्री में अंदर ज्वलनशील कैमिकल रखा था, जिसकी वजह से आग लग गयी। फैक्टरी में मौजद खतरनाक कैमिकल से और भी बड़ा हादसा हो सकता था। यह मामला हापुड़ नगर कोतवाली के गोयना स्थित शिव एंड पॉलीमर्स केमिकल फैक्ट्री का है।

यह मामला हापुड़ (Hapur) नगर कोतवाली के गोयना स्थित शिव एंड पॉलीमर्स केमिकल फैक्ट्री का है, जहाँ केमिकल के रिसाव से लगी आग को बुझाने आए एफएसओ सहित चार दमकलकर्मी भी झुलस गए। घायल दमकलकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अब यहाँ सवाल यह उठता है कि अवैध रूप से चल रही इस फैक्ट्री में रखे केमिकल की अफसरों को जानकारी कैसे नहीं हुई। इससे आला अधिकारियो की लापरवाही की पोल खुलती है। यहाँ तक कि हादसे के बाद भी फैक्टरी मालिक पर अधिकारी मेहरबान दिख रहे है। हादसे के बाद भी फैक्टरी मालिक पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।