लोकसभा चुनाव को लेकर हापुड़ (Hapur) में जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न कराने को लेकर कमर कस ली है। चुनाव आयोग का कहना है कि अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
निष्पक्ष रूप से चुनाव होगा संपन्न
हापुड़ (Hapur) जिले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी संदीप सिंह नें बताया कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करवाना अनिवार्य है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान सी-विजल एप का सहारा लिया जा रहा है।इसके लिए सी-विजिल एप पर स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर आम लोग चुनाव के दौरान रिश्वत, मुफ्त उपहार, शराब वितरण, अवैध होर्डिंग, पोस्टर, बैनर जैसे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं।
चुनाव आयोग ने जनता से की अपील
जहां भी आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है, वहां का फोटो या दो मिनट का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। शिकायत मिलते ही चुनाव विभाग हरकत में आ जाता है और थोड़ी देर में हीं शिकायत पर कार्रवाई की जाती है। हापुड़ जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप सिंह सिंह ने बताया कि सी-विजिल एप पर कोई भी शिकायत आती है तो कंट्रोल रूम की ओर से उसे पांच मिनट में उड़न दस्ते को मार्क कर दिया जाएगा। इस एप को ऐसे किसी भी स्मार्टफोन में ईस्टॉल किया जा सकता है। जिसमे कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन और जीपीएस एक्सेस हो। इस एप का उपयोग करके आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघ्न की घटनाओ को देखते हीं तत्काल इसकी रिपोर्ट कर सकते है। और इसके लिए उन्हें रिटेनिंग ऑफिसर के कार्यलय में भी नहीं जाना होगा।इस एप की विशेषता यह है कि यह केवल लाईव फोटो व वीडियो और आटो लोकेशन हीं कैप्चर करता है। ताकि निगरानी टीम को समयबंद तरीके से कार्य करने के लिए डिजिटल सबूत मिलना सुनिश्चित हो सके। यह एप निगरानी दलों के साथ जुडा है। जिससे एक तीव्र और सटीक रिपोटिंग, कार्यवाही और निगरानी प्रणाली का निर्माण होता है।