हापुड़: नशे में युवक ने पड़ोसी से की लड़ाई, गुस्से में महिला ने काटा कान

यह घटना 13 अप्रैल रात्रि नौ बजे की बताई जा रही है। जहाँ पुलिस के यहाँ FIR दर्ज होने के बावजूद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

0
67

Hapur News: देश में दिन प्रतिदिन क्राइम बढ़ता जा रहा है। जहाँ देश में प्रशासन व्यवस्था इतनी कड़ी होने के बावजूद भी क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब ऐसी ही एक दर्दनाक घटना यूपी के हापुड़ से सामने आयी है। जहाँ हापुड़ जिले के न्यू सुभाष नगर जरोठी रोड से एक ऐसी घटना सामने आयी है। जिसे जानने के बाद काफी हैरानी हो रही है। दरअसल, यह घटना 13 अप्रैल रात्रि नौ बजे की बताई जा रही है। जहाँ पुलिस के यहाँ FIR दर्ज होने के बावजूद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

खबर है कि, 13 अप्रैल की रात सुनील नाम का एक युवक शराब की नशे में पड़ोसी के घर में घुस गया और उनसे झगडे- लड़ाई करने लगा। जहाँ शराब की हालत में सुनील अपने पड़ोसी गोलू उर्फ़ आकाश कुमार के साथ झगडे करने लगा और उसके घरवालों के साथ गाली-गलौज करने लगा। जहाँ नशे में वो गोलू की माँ को गाली देने लगा।

वही इस झगडे- लड़ाई को देख सुनील की पत्नी अनीता आ गई और गुस्से में लाल हुई अनीता ने आकाश कुमार उर्फ़ गोलू के कान धारदार चाकू से काट दिए। जहाँ इसकी एफआईआर गोलू ने पुलिस थाने में दर्ज कराई है लेकिन अबतक इसे लेकर कोई खबर सामने नहीं आयी है ना ही कोई निष्कर्ष निकला है। अब तक ना हुई सुनवाई की वजह से गोलू प्रसाशन से अपील कर रहा कि उसे और उसके घरवालों को न्याय मिले।