Hapur: शादी समारोह में कहासुनी के बाद चलने लगी गोलिया

दिल्ली लखनऊ हाईवे स्थित एक मैरिज होम में शादी का माहौल अचानक भगदड़ में तब्दील हो गया। दो युवकों के बीच हुई कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई।

0
69

सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली लखनऊ हाईवे स्थित एक मैरिज होम में उस समय भगदड़ मच गई, जब दो युवकों के बीच हुई कहासुनी के बाद गोलिया चलने लगी। गोलिया चलने के बाद लोगो के बीच भगदड़ मच गई, जिसके बाद मौके पर वहाँ पुलिस आ पहुंची।

सूचना पर पहुची पुलिस को देखकर आरोपित फरार हो गए।पुलिस ने पूछताछ के लिए वर- वधु पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि मैरिज होम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटैज को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बारात वाले घर में छाया सन्नाटा

ब्रहस्पतिवार की रात्रि को थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति की पुत्री की बारात थाना क्षेत्र के ही एक गांव से आई थी। शादी का कार्यक्रम दिल्ली- लखनऊ हाईवे किनारे एक मैरिज होम में किया गया था। देर रात डीजे पर दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने उन दोनों के बीच समझौता करा दिया, लेकिन कुछ देर के बाद दोनों पक्षों के बीच फिर से कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते मौके पर गोलिया चलने लगी। एक के बाद कई राउंड फायरिंग होने पर मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। जिसके बाद वहाँ पुलिस आ पहुंची।

पुलिस ने मामले की जांच की, लेकिन उससे पहले ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए वर-वधु पक्ष के पांच लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। उसके बाद पुलिस ने मैरिज होम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटैज को लेकर जांच कर रही हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक शिलेष कुमार (Shilesh Kumar) ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।