Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। जहाँ बुधवार की सुबह मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही कार का टायर अचानक फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े कैंटर में जा घुसी। तभी पीछे से आ रहे एक और कैंटर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे यह भीषण हादसा हो गया।
हादसे में कार में सवार पति- पत्नी , 4 साल की बेटी व एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक डेढ़ साल की बच्ची की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। उस कार में 5 लोग सवार थे। हादसे के बाद कार को कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया।
शादी समारोह से लौट रहे थे परिजन
हादसा दिल्ली-लखनऊ हाईवे (Delhi-Lucknow highway) पर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के पास हुआ। कार सवार सभी लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। राहगीरों नेइस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की जानकारी परिजनों को दी गई
वहीं, एक बच्ची को रेस्क्यू कर बचा लिया गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
सीओ अशोक सिसोदिया (Ashok Sisodia) ने बताया कि, मामले की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई है। कार का टायर फटने पर ये हादसा हुआ है। चार लोगों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे इस घटना की जांच की जा रही है।