हापुड: लोन देकर न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले गिरफ्तार

2
4
Hapur

HAPUR: जनपद हापुड़ (Hapur) सिटी कोतवाली पुलिस के साइबर सेल ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए वर्जिन लोग ऐप के माध्यम से लोगों को छोटे-छोटे लोन देने के बाद उनके न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले तीन लोगों की गिरफ्तारी की है, तो वही इनका एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से दो आईफोन सहित 5 मोबाइल फोन, एक एप्पल मैकबुक, एक लैपटॉप, एक लग्जरी कार सहित 57 सौ रुपए नगद बरामद किए हैं।

आपको बता दें एक व्यक्ति द्वारा सिटी कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत कुछ महीने पहले एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, जिसमें उसके द्वारा बताया गया था कि उसने किसी ऐप के माध्यम से कुछ पेसो का लोन लिया था। लोन लेने के बाद से उसके पास धमकियां आनी शुरू हो गयी, जिसमें उक्त लोगों द्वारा उसके न्यूड फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। जब साइबर टीम ने शिकायत पर गहनता से जांच की तो पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से इस मामले में पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल टैक्स के पास से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह तीनों ही लोग प्रशांत, अभिषेक तिवारी व जितेंद्र दिल्ली के कापसहेड़ा से ऑपरेट किया करते थे। प्रशांत जोकि मूल रूप से मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला है, वहीं अभिषेक तिवारी गांव मोहम्मदपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर व जितेंद्र मूल रूप से जिला धौलपुर राजस्थान का रहने वाला है। यह तीनों ही लोग दिल्ली के कापसहेड़ा से ऑपरेट किया करते थे। पुलिस ने इनके पास से दो आईफोन सहित 5 मोबाइल फोन, एक एप्पल मैकबुक, एक लैपटॉप, एक लग्जरी कार सहित 57 सौ रुपए की नकदी बरामद की है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो तीनों आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने साथी नूर मोहम्मद के साथ मिलकर फर्जी चाइनीज लोन एप के द्वारा लोगों से धोखाधड़ी से अवैध वसूली का काम करते हैं। जिन लोगों को लोन की आवश्यकता होती है वो लोग ऑनलाइन गूगल पर या प्ले स्टोर पर लोन एप सर्च करते हैं तो प्लेस्टोर पर अलग-अलग नामों से हमारे द्वारा कई फर्जी लोन एप है, जिनमें क्रेज़ी मंकी एप, टाका एप, कैश लोन एप, इंस्टा लोन एप बनाए हुए हैं। लोग उक्त एप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करते हैं। जिसके बाद उसकी व्यक्तिगत जानकारी मोबाइल नंबर, बैंक खाता, पैन कार्ड, आधार कार्ड में स्वयं की सेल्फ फोटो आदि की डिटेल सबमिट हो जाती है। इन एपो का संचालन पाकिस्तान व अन्य देशों से होता है जो हम व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए उनसे खरीद लेते हैं। हमारे द्वारा दिए गए लोन से कई गुना अधिक रकम लोगो से हम वसूलते है। रकम वसूलने के बाद हम लोगों को उनके लिए डाटा के फोटो से न्यूड फोटो व वीडियो बना कर उनको सोसल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हैं। बदनामी के डर से बहुत सारे लोग हमारे चंगुल में फंस जाते हैं और उनसे हम मोटी रकम वसूल लेते हैं, लेकिन हापुड़ (Hapur) के एक जागरूक व्यक्ति द्वारा इस मामले में जब शिकायत की गई तो इनके द्वारा किए गए इस कार्य का भंडाफोड़ हुआ। अभी तीनों ही लोग सलाखों के पीछे जाने वाले हैं। वहीं इनके द्वारा बताए गए इनके साथी नूर मोहम्मद की भी पुलिस तलाश कर रही है, जिसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है।

Comments are closed.