हापुड़: अधिवक्ताओं की हड़ताल हुई स्थगित

0
37

Hapur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद हापुड़ (Hapur) में अधिवक्ताओ पर हुए चर्चित लाठीचार्ज के मामले में लम्बे समय से देशभर के अधिवक्ता हड़ताल पर चल रहे थे और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे। वही इस मामले में शासन की तरफ से SIT का भी गठन किया गया था। वही जाँच हो जाने पर इस मामले में एएसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और अन्य कुछ पुलिसकर्मियों का गैर जनपद में तबादला किया गया था। अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर कई नामजद और अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में FIR भी दर्ज की गयी थी।

अब अधिवक्ताओ की अन्य मांगो को भी पूरा कर लिया गया है, जिसके बाद अधिवक्ताओ ने हड़ताल को समाप्त कर दिया है। कचहरी और तहसील के अधिवक्ता लम्बी हड़ताल के बाद आज अपने कार्य पर वापस लौट आये है। अधिवक्ताओ के कार्य पर वापस लौटने पर कचहरी में भीड़भाड़ और चहलपहल भी देखने को मिल रही है। साथ ही कचहरी परिसर में आने वाले अधिवक्ताओं को हापुड कोतवाली प्रभारी ने गुलाब का फूल भेंट कर अभिनंदन भी किया।