हापुड़: ट्रेन में रिजर्व सीट पर कब्जा करने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई

0
24

अगर आप भी आरक्षित डिब्बों में यात्रा करते हैं या गलती से भी उसमें सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए हो सकती हैं।समर सीजन में रेलवे विभाग द्वारा रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके जरिए ट्रेन के अंदर पैसेंजर्स की भीड़ को कम करना और आरक्षित पैसेंजर्स को पूरी सुविधा के साथ सुरक्षित सफर प्रदान किया जा रहा है।जिसको लेकर आरपीएफ ने एक मई से अभियान चलाया है।जिसमें आरक्षित ट्रेन के डिब्बों में यात्रा करने या उनमें प्रवेश करने वालों पर कार्यवाही करने के लिए टीम बनाई है। इतना ही नहीं विकलांग लोगों के लिए आरक्षित डिब्बों में बैठने या उनमें प्रवेश करने कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

 RPF इंस्पेक्टर ने दी जानकारी

आरपीएफ इस्पेक्टर सुभाष यादव ने बताया कि रेल यात्रियों को विश्वास दिलाया कि रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए कटिबद्ध है। तथा उनको यात्रियों को अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है। जिसके बेहतर परिणाम भी सामने आ रहे हैं। आरपीएफ सदैव मदद के लिए रेलवे स्टेशन पर तैयार रहती है।रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने आरक्षित कोचों में अनधिकृत प्रवेश के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है।आरक्षित डिब्बो में हिजड़ों द्वारा भीख मांगना और जबरन वसूली करना और ट्रेनों के सामान्य डिब्बों में अनाधिकृत लोगों द्वारा सीट हड़पने को लेकर कड़ी कार्रवाई जा रही है।अनधिकृत यात्रियों की वजह से गाड़ियों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है। इससे आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले महिलाओं, बच्चों तथा बुजुर्ग व्यक्तियों को परेशानी होती है। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।