Hapur: हापुड़ (Hapur) जिला के गांव बहादुरगढ़ में एक दुकान से मिलावटी कुट्टू का आटा खरीदकर खाने वाले छह परिवार के 17 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द की समस्या उत्तपन हो गयी है।
बहादुरगढ़ के रहने वाले सुभाष सैनी ने बताया कि पहले नवरात्रे पर परिवार के लोगों ने शाम को व्रत खोलने से पहले गांव के एक पंसारी की दुकान से कुट्टू का आटा ख़रीदा था । जिसके बाद उससे व्रत का खाना तैयार किया। सुभाष ने बताया कि कुट्टू का आटा खाने से रात से ही तीनों बच्चे समेत दोनों पति पत्नी का पेट खराब हो गया है। सबको उल्टी, दस्त और पेट में दर्द हो रहा है। पूरा परिवार स्थानीय अस्पताल में उपचार करा रहा है। वहीं, गाँव वालो का कहना है कि क्षेत्र में बड़ी-बड़ी पंसारी की दुकान चल रही हैं। कई जगहों पर छोटी दुकानों पर भी राशन का सामान बेचा जाता है। लेकिन अधिकारी छोटी दुकानों पर तुरंत छापा मारते हैं, लेकिन बड़ी दुकानों पर जल्दी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। जिसका नुकसान जनता को भुगतना पड़ता है।
इन परिवार के सदस्यों को हुई परेशानी
सुभाष सैनी, पुष्पा, विनोद कुमार, नरेंद्र, अनुज कौशिक, संजय कौशिक, समेत इनके बच्चे भी पेट के दर्द से परेशान है। पीड़ितों ने मांग कि खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को इस तरह की दुकानों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
मिलावट करने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई
बहादुरगढ़ में कुट्टू के आटे से बीमार होने के संबंध में दुकान पर पहुंचकर जांच की गई, लेकिन वहां पर कुट्टू का आटा ही नहीं मिला। इसके अलावा गांव में कई और दुकानों का निरीक्षण किया गया, लेकिन वहां पर भी कुट्टू का आटा नहीं मिला। बीमार लोगों से भी बातचीत की गयी है। उन्होंने बताया है कि उन्होंने दिन में व्रत के दौरान चाय और आलू खाए थे, जिसके बाद रात में कुट्टू के आटे से बना खाना खाया, जिसके बाद से पेट में दिक्कत शुरू हो गयी। इसके अलावा संदीप कुमार खाद्य निरीक्षक ने कहा ही की दुकानों पर जांच जारी रहेगी।