हमीरपुर: नाले में गिरा ट्रैक्टर ट्राली, एक की हुई मौत दो हुए घायल

0
57

यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) में एक दर्दनाक हादसा हो गया और इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चालक का संतुलन बिगड़ने से नाले में गिरा ट्रैक्टर-ट्रॉली

हमीरपुर (Hamirpur) में एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक नाले में जा गिरी। इस हादसे के बाद ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां जाँच पड़ताल शुरू की। बताते चलें कि मामला मौदहा कोतवाली के पाटनपुर इलाके का है। यहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर तीन लोग जा रहे थे तभी अचानक से चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर ट्राली सीधे नाले में जा गिरी। इस घटना में दो लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

मौदहा कोतवाली के पाटनपुर इलाके मे सड़क दुर्घटना का शिकार हुए ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोगों के बारे में बताया गया कि तीन लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार थे तबी अचानक से ट्रैक्टर ट्रॉली नाले में जा गिरी । वहीं आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे जहां ट्रैक्टर में दबे लोगों को बाहर निकलने का काम किया गया। जब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।