हमास का दावा: 13 इजरायली बंधक मारे जाने की खबर

इजरायल के इन हमलों के बीच अब हमास ने दावा किया है कि इजरायल के हमले में 13 इजरायली बंधक मारे गए है।

0
38

इजरायल हमास के ठिकानों और गाजा पट्टी के अलग-अलग इलाकों पर लगातार हमले कर रहा है। इन हमलों में अभी तक बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने की खबर है। इजरायल के इन हमलों के बीच अब हमास ने दावा किया है कि इजरायल के हमले में 13 इजरायली बंधक मारे गए है। एज़्ज़ेदीन अल-क़सम ब्रिगेड ने एक बयान में कहा कि इजरायली लड़ाकू विमानों के पांच स्थानों पर किए गए हमलों में विदेशियों सहित तेरह बंधक मारे गए हैं।

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष का आज सातवां दिन है। इजरायल ने बीते कुछ दिनों में हमास पर अपने हमले को और तेज किया है। इजरायल के गाजा पर हमले के बाद मची तबाही का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि इजरायली रॉकेट्स से तबाह हुई इमारतों के मलबे के नीचे लोग अभी भी फंसे हुए हैं। ये लोग लगातार मदद के गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें रेस्क्यू करने कोई सामने नहीं आ रहा है।

वहीं, इन सब के बीच संयुक्त राष्ट्र (UN) के मुताबिक, इजरायल ने गाजा में रहने वाले आम 11 लोगों से कहा है कि वो अगले 24 घंटे के भीतर दक्षिण की तरफ चलें जाएं। UN की इस टिप्पणी पर इजरायल की सेना ने फिलहाल कोई रिएक्शन नहीं दिया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने एक बयान में कहा कि इजयरायल और हमास के बीच जिस तरह से युद्ध चल रहा है इसके विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं।

गाजा को लेकर इजरायल के आदेश पर उन्होंने कहा कि हम इस तरह के किसी भी आदेश को गलत मानते हैं। अगर इजरायल इस तरह का आदेश दे रहा है तो कहीं ना कहीं आने वाले दिनों में चीजें और बिगड़ सकती है। जो बीते कुछ दिनों से चल रहे युद्ध को एक त्रासदी में बदल सकती है।