Gyanvapi Case: मां श्रृंगार गौरी समेत सात अन्य मामलों की आज सुनवाई

वाराणसी के जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में आज मां श्रृंगार गौरी के मूल वाद समेत सात अन्य मामलों की एकसाथ सुनवाई हो सकती है।

0
40

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में बुधवार को मां श्रृंगार गौरी के मूल वाद समेत सात अन्य मामलों की एकसाथ सुनवाई हो सकती है। इस मामले में पिछली सुनवाई की तारीख पर श्रृंगार गौरी मूल वाद की वादिनी राखी सिंह और एक अन्य मामले के वादी जितेंद्र सिंह विसेन ने पैरवी के लिए भदरी राजपरिवार के उदय प्रताप सिंह को दी गई पावर ऑफ अटार्नी की प्रति कोर्ट में दाखिल की थी।

साथ ही प्रतिवादी बनाए गए केंद्र सरकार की ओर तरफ से नियुक्त अमित श्रीवास्तव चारवकीलों अधिवक्ताओं का पैनल उपस्थित हुआ था। बता दें कि श्रृंगार गौरी मूल वाद समेत ज्ञानवापी के सभी सातों मामलों की सुनवाई शुक्रवार (सात जुलाई) को टल गई थी। जिला जज की कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 12 जुलाई यानी आज की नियत की है।

वहीं, इस मामले में श्रृंगार गौरी मूल वाद की वादिनी राखी सिंह और जितेंद्र सिंह विसेन की तरफ से दाखिल लार्ड विश्वेश्वर के वाद मित्र की तरफ ओर से भदरी नरेश राजा उदय प्रताप सिंह (राजा भैया के पिता) को दी गई पावर ऑफ अटॉर्नी दाखिल की गई।

राजा उदय प्रताप सिंह ने कहा कि पैरवी की प्रेरणा कहां से मिली तब कहा कि ऊपर वाले से प्रेरणा मिली,जब पूछा गया कि उनके इस निर्णय की जानकारी बेटे राजा भैया को है तब उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी देने कि क्या जरूरत है यह मेरा खुद का फैसला निर्णय है। उन्हें चैनलों के जरिये खुद पता चल गया होगा, कहा कि वह मजबूती के साथ के से नियमित पैरवी करेंगे।