Tindwari: गुजरात प्रांत के जिला अहमदाबाद, तहसील साणंद अंतर्गत ग्राम गोदावी से एक रामभक्त पैदल यात्रा करते हुए अयोध्या पहुंचकर भगवान राम के दर्शन की अभिलाषा लेकर निकला है। इस रामभक्त के तिंदवारी कस्बा (Tindwari) पहुंचने पर स्थानीय श्री राम भक्तों द्वारा ढोल नगाड़ों की धुन तथा जय श्री राम के जयकारों के बीच भव्य स्वागत किया गया।
गुजरात के गोदावी गांव के 19 वर्षीय नवयुवक भव्य पटेल द्वारा 51 दिनो में पैदल अयोध्या पहुंचने का संकल्प पूरा होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाली भव्य व दिव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बनने को नवयुवक भव्य पटेल पैदल निकला है। वह 2 दिसंबर 2023 को अपने गांव से अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकले। श्री रामभक्त भव्य पटेल गुजरात से मध्य प्रदेश होते हुए उत्तर प्रदेश के तिंदवारी कस्बा पहुँचे। तिंदवारी कस्बा (Tindwari) पहुंचने पर भाजपा नेता आनन्द स्वरूप द्विवेदी की अगुवाई में श्री राम भक्तों ने उनका तिलक कर भव्य स्वागत किया। जहां ढोल नगाड़ों की धुन के बीच द्विवेदी द्वारा उनका तिलक करते हुए माला, राम पटका व मुकुट पहनाकर जय श्री राम के जयघोष के बीच उनका स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर श्री रामभक्त भव्य पटेल ने कहा कि मेरी इस पैदल यात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को एक कर जातियों से ऊपर उठते हुए हिंदू बनकर रहने के लिए प्रेरित करना है। इसी से राष्ट्र तथा हम सब का भला होगा। इस अवसर पर संतोषी नगर सभासद प्रतिनिधि दीपू सोनी, रामनगर सभासद अभिलाष गुप्ता, विद्यार्थी परिषद जिला सह संयोजक गोविंद तिवारी, विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय सदस्य शिवम द्विवेदी, विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री कृष्णा सोनी, सतीश राजपूत, अशोक कुमार सिंह, प्रमोद कुशवाहा, शिवपूजन साहू सहित बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।