Gujarat: पोरबंदर में ATS ने गुप्त ऑपरेशन के माध्यम से बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम

एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (Anti Terrorist Squad) ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस (ISKP) के साथ जुड़े चार आतंकियों को अरेस्ट किया है।

0
15

गुजरात के पोरबंदर में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (Anti Terrorist Squad) ने गुप्त ऑपरेशन के माध्यम एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (Anti Terrorist Squad) ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस (ISKP) के साथ जुड़े चार आतंकियों को अरेस्ट किया है। इनमें से 3 कश्मीरी और एक सूरत की महिला सुमैरा बानो हैं, जबकि सूरत के एक अन्य निवासी जुबैर अहमद मुंशी की तलाश की जा रही है।

पकड़े गए ये आंतकी अपने हैंडलर अबू हमजा की सहायता से इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस (ISKP) ज्वॉइन करने के लिए समुद्र के रास्ते भागने वाले थे। इनके पास से ISKP का मटीरिटल और चाकू वगैरह भी बरामद हुए हैं। सूरत की इस संदिग्ध महिला सुमैरा बानो को लेकर एटीएस की टीम पोरबंदर पहुंची है। दोपहर तक ATS पूरे मामले की जानकारी जारी कर सकती है।

बताया जा रहा है कि, ATS ने पुलिस की मदद से महिला को सूरत से गिरफ्तार किया है। महिला की शादी दक्षिण भारत में हुई है। उसके परिवार का एक व्यक्ति सरकारी नौकरी भी करता है। इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस के बारे में कहा जाता है कि यह संगठन ISIS के इशारे पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।