विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने का लक्ष्य लेकर चल रही आम आदमी पार्टी को दिल्ली और पंजाब के बाद बड़ा झटका लगा है. कच्छ जिले की अबडासा सीट से AAP प्रत्याशी वसंत वलजीभाई खेतानी ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. साथ ही उन्होंने इस पद के लिए चल रहे भाजपा उम्मीदवार को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
अबडासा सीट से AAP प्रत्याशी वसंत वलजीभाई खेतानी ने वीडियो भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय हित में बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी के उम्मीदवार प्रद्युमन सिंह जडेजा को समर्थन देने की अपील करते हैं.
सूरत उम्मीदवार ने भी नामांकन लिया वापस,
इससे पहले आम आदमी पार्टी को सूरत में भी बड़ा झटका लगा था. आम आदमी पार्टी के सूरत से उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने ऐसे वक्त पर सामने आकर अपना नामांकन वापस ले लिया था, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत तमाम आप नेता बीजेपी पर कंचन जरीवाला का अपहरण करने का आरोप लगा रहे थे. हालांकि, कंचन जरीवाला ने अपहरण समेत तमाम आरोपों को खारिज कर दिया था.
गुजरात में 2 चरणों में मतदान,
गुजरात में दो चरणों 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है. 182 सीटों वाले राज्य में 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. कच्छ की सभी 6 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है. 2017 में बीजेपी ने इनमें से चार भुज, मांडवी, अंजार और गांधीधाम में जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस के खाते में रापर और अबडासा गई थी. 2010 में अबडासा से कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. बाद में वे बीजेपी के टिकट पर इस सीट से जीतने में सफल रहे.
गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से काबिज है. पिछले चुनाव में कड़ी टक्कर देने वाली कांग्रेस इस बार भी बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में जुटी है. तो वहीं, दिल्ली और पंजाब में सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी भी गुजरात चुनाव में जीत का दावा कर रही है. ऐसे में गुजरात में इस बार मामला त्रिकोणीय होने की उम्मीद है.
2017 में कैसे थे नतीजे?
गुजरात में 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें हासिल की थीं. जबकि कांग्रेस को 77 पर जीत मिली थी. वहीं, आप ने 29 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि, उसका खाता भी नहीं खुल सका था.