कौशाम्बी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विधानसभा, सिराथू के सभी बीएलओ एवं तहसील, सिराथू के लेखपालों को आज उदयन सभागार में सामान्य प्रशिक्षण दिया गया जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा बीएलओ एवं लेखपालों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन में उनके कार्यों/दायित्वों से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी दी गई।
उन्होंने बीएलओ से कहा कि 15 मई 2024 तक मतदाता पर्ची का नियमानुसार वितरण करना सुनिश्चित करें। मतदाता पर्ची प्रत्येक मतदाता को दिया जाना है एवं प्रत्येक परिवार को एक मतदाता गाइड का वितरण किया जाना हैं। इसके साथ ही उन्होंने इलेक्शन ड्यूटी प्रमाण-पत्र (ईडीसी) के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी।
मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार सिंह विकास पाण्डेय तथा डॉ0 अभिषेक सिंह द्वारा बीएलओ एवं लेखपालों को ईवीएम से सम्बन्धित जानकारी/प्रशिक्षण तथा सामान्य प्रशिक्षण दिया गया इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड, अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह एवं उप जिलाधिकारी सिराथू महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहें।