सिद्धार्थनगर जिले में जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने पकड़ी बस

0
26

Siddharthnagar: यूपी सरकार के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar) में जीएसटी विभाग (GST department) के अधिकारियों ने एक सवारी बस की चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कमर्शियल सामान पकड़कर जीएसटी चोरी के मामले को उजागर किया है। यह बस दिल्ली (Delhi) से सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) आ रही थी। तभी जोगिया थाने के पास इस बस को रूकवा कर जब चेक किया तो सैकड़ो की संख्या में गैस चूल्हे, रेडीमेड कपड़े, स्पोर्ट्स शूज, गाड़ियों के कलपुर्जे आदि बरामद किये गये। इस बस का नम्बर यूपी 17 AT 2091 है। जिसमे लाखों का सामान जीएसटी की चोरी करके यहाँ लाया जा रहा था।

इस मामले को लेकर जब हमने जीएसटी विभाग (GST department) के अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर सवारी वाहनों से कमर्शियल सामान लाने के मामले को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे सवारी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है। जीएसटी चोरी करने के उद्देश्य से व्यवसायी सवारी गाड़ियों में भारी मात्रा में वाणिज्यिक सामान का परिवहन कर रहे ह। पुलिस वाहनों को पकड़कर विधिक कार्यवाही कर रही है।