Greater Noida: सब्जी बेचकर लौट रहे विक्रेता की गोली मारकर हत्या

पुलिस के मुताबिक घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

0
21
Noida

गौतम बुद्ध नगर जिले के कासना क्षेत्र में शनिवार रात बाइक सवार हमलावरों ने साप्ताहिक बाजार से लौट रहे एक सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। रविवार रात घायल सब्जी विक्रेता जिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के वक्त सब्जी विक्रेता की जेब में पैसे नहीं थे। इससे लूट के विरोध पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि लूट का विरोध करने के दौरान यह घटना हुई। पुलिस के मुताबिक घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

मूलरूप से बदायूं निवासी कोमिल (50) डाढ़ा गांव में सपरिवार किराये पर रहते थे। कोमिल रविवार रात ओमीक्रान-1 सेक्टर के पास साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने गए थे। रात लगभग साढ़े दस बजे साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने कोमिल के पेट में गोली मार दी। इससे कोमिल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोमिल को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर परिजन व अन्य ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने कोमिल की बेटी ऊषा की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अभी आरोपियों की पहचान व घायल के बयान भी नहीं ले पाई थी कि कोमिल ने दम तोड़ दिया।

सब्जी विक्रेता के चार बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा कुंवरपाल है और तीन छोटी बेटियां हैं। इनमें से सबसे छोटी ऊषा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। ऊषा का कहना है कि उसे नहीं पता उसके पिता को बाइक सवारों ने क्यों गोली मारी। लेकिन उसने बताया कि उसके पिता की जेब में रुपये नहीं थे।

बिजली ठेकेदार से हुआ विवाद

इसी बीच अस्पताल मिलने पहुंचे सब्जी विक्रेता के परिचित ने बताया कि साप्ताहिक बाजार के एक अन्य विक्रेता ने जानकारी दी है कि कोमिल से बिजली ठेकेदार का विवाद हुआ था। ठेकेदार साप्ताहिक बाजार में किराये पर लाइट की व्यवस्था करता है। बताया गया है कि ठेकेदार का अन्य दुकानदार से भी विवाद होता है।

सब्जी विक्रेता के बयान दर्ज नहीं हो पाए। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिजन ने लूटपाट की कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि हर पहलु से जांच की जा रही है।