श्री गुरु नानक देव जी के 536 वें विवाह पर्व पर बटाला में हुआ महान नगर कीर्तन

0
20

बटाला: श्री गुरु नानक देव जी (Shri Guru Nanak Dev) के 536 वाँ विवाह पर्व को लेकर आज लाखों की तादाद में संगत बटाला में गुरुद्वारा श्री डेरा साहब और श्री कंध साहब में नत्मस्तक होने पहुची है, जहाँ बीते कल सुलतानपुर लोधी से एक बारात रूपी महान नगर कीर्तन देर रात बटाला पहुँचा। वही आज गुरू नानक देव जी (Shri Guru Nanak Dev) के विवाह पर्व को लेकर गुरुद्वारा श्री डेरा साहब जोकि माता सुलक्खनी जी का जन्म स्थान है। जानकारी के लिये आपको बता दें कि गुरुद्वारा श्री डेरा साहब ही गुरू नानक साहब की शादी हुई थी। उस धार्मिक स्थान से आज एक महान नगर कीर्तन अरदास उपरांत श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की छत्रछाया में पाँच प्यारों का नेतृत्व में आरंभ हुआ। आज पूरा दिन यह नगर कीर्तन बटाला के बाज़ारों में होता हुआ देर शाम गुरुद्वारा श्री कंध साहब में समाप्त होगा |

वहीं नगर कीर्तन में पंजाब पुलिस बैंड और गतका पार्टियों ने अपना जौहर दिखाया। इस नगर कीर्तन में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी भी पहुंचे। धार्मिक और राजनीतिक नेता भी नगर कीर्तन में माथा टेकने पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लाखों लोग इस पर्व को मनाने के लिए आए हैं।उन्होंने कहा कि सुरक्षा के सभी इंतज़ाम किये गये है। साथ ही उन्होंने कहा कि हर सिख को गुरु नानक देव जी (Shri Guru Nanak Dev) द्वारा दी गई शिक्षाओं से जोड़ने की जरूरत है। इस पर्व को लेकर संगत में काफी उत्साह है और बटाला में बड़ी संख्या में संगत के लोगों ने माथा टेका। इस नगर कीर्तन में मत्था टेका जगह जगह पर संगत के स्वागत के लिए लंगर आदि सेवा की जा रही है ।