तिंदवारी के हर मंदिर में हुई भव्य पूजा अर्चना व जगह जगह भंडारे

शाम होते ही घरों में जल उठे दिवाली की तरह दीपक।

0
23

Tindwari: 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर नगर पंचायत तिंदवारी (Tindwari) के प्रत्येक छोटे व बड़े मंदिरों में भव्य पूजा अर्चना की गयी। रामभक्तो द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया। अतर्रा नगर सोमवार को भगवामय दिखा। नगर के मुख्य चौराहे व मंदिरों में सुबह से ही रामभक्तो की भीड़ लगी हुई थी।

सुबह नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा साहू, प्रतिनिधि रमेश साहू समेत सभी राम भक्तो ने शीतला माता के मंदिर में भगवान श्री राम लला की पूजा अर्चना कर राम लला के सामने माथा टेका। सभी ने श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद मोदी व योगी जी को सुना। शाम होते ही नगर के मुख्य थाना मार्ग काली माता मंदिर में रामभक्तो की हुजूम डी जे के सामने राम धुन में खूब थिरके। चारो तरफ जय श्री राम के जयकारे लग रहे थे। पूरे तिंदवारी (Tindwari) के घरों में शाम होते ही दीपक जलने लगे। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का दिन बिल्कुल दीपावली के त्योहार में बदल गया।

तिंदवारी थाना प्रांगण के मंदिर में भी भव्य पूजा अर्चना हुई व भंडारा किया गयाl रामभक्तो ने ख़ुशी जाहिर करते हुए खूब पड़ाके फोड़े। तिंदवारी नगर के प्रत्येक वार्ड के हर मंदिर में जय श्री राम के जयकारे रामभक्तो ने लगाए व हनुमान मंदिर में चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश साहू ने सभी भक्तों को भंडारे का प्रसाद अपने हाथो से खिलाया और घर घर जाकर प्रसाद वितरण किया। रामभक्तो ने जगह जगह अपने अपने घरों में श्री राम लला की पूजा अर्चना कर लोगो को प्रसाद वितरण किया।