Rampur: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार पूरी तरह से कमर कस चुकी है। जगह-जगह भव्य तैयारियां चल रही हैं। कुछ इसी तरह रामपुर (Rampur) की जिला जेल में भी तैयारी शुरू हो चुकी हैं। इसी को लेकर क्या कुछ खास कार्यक्रमों को अमली जामा पहनाया जाना है।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी जिलों में कैदी और बंदी 22 जनवरी को अयोध्या में स्थापित राम मंदिर के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखेंगे और इस दिन को यादगार बनाए जाने को लेकर जेल प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई हैं। जेल की चारदीवारी में स्थित मंदिर को सजाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही यहां पर भजन कीर्तन की शुरुआत अभी से ही कर दी गई है। इसी को लेकर जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य की अगुवाई में जेलकर्मी पूरी तरह से मुश्तेद नजर आ रहे हैं।