BANDA: कस्बे के पपरेंदा रोड में स्थित पशु अस्पताल के बगल में विगत वर्षों की भांति आयोजित पंडित दीनदयाल (Pandit Deendayal) एकता विकास प्रदर्शनी एवं मेला का बुधवार शाम अतिथियों द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
कस्बे सहित क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र बने पंडित दीनदयाल (Pandit Deendayal) एकता विकास प्रदर्शनी एवं मेला का बुधवार शाम मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश चंद्र साहू और वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर बाबू त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
इसके बाद किसान नेता राजेंद्र द्विवेदी, संतोष पंसारी, सोनू नामदेव, शिवम गुप्ता, सूरज साहू आदि अतिथियों ने मेला प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए ड्रैगन ट्रेन का लुफ्त उठाया। मेरा प्रदर्शनी के मैनेजर सागर जी द्वारा अपने साथियों के साथ अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। गुजराती में हवाई झूला, मिकी माउस, जंपिंग झूला, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, बच्चों का वोटिंग टब सहित बच्चों के खिलौने, दिल्ली का मीना बाजार, लकड़ी फर्नीचर, प्लास्टिक का घरेलू सामान, कॉस्मेटिक आइटम, रेडीमेड गारमेंट्स, बैग- पर्स आदि मुख्य आकर्षण बने हुए हैं।
यहां महिलाएं बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग बनारसी चाट, गोलगप्पे, साफ्टी, आइसक्रीम, भेलपुरी, चाउमीन, छोले भटूरे तथा पाव- भाजी आदि फास्ट फूड का मजा ले रहे हैं।