श्रीमती सुषमा ढोबले को जिला कुष्ठ विभाग के स्टॉफ द्वारा दी गयी भव्य विदाई

0
17

Madhya Pradesh: देवास जिले मे सीएमएचओ कार्यालय देवास में पदस्थ श्रीमति सुषमा ढोबले (Mrs. Sushma Dhoble), एन.एम.एस . (नॉन मेडिकल सुपरवाईजर ) के पद से सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह में अधिकारी और स्टाफ द्वारा उन्हें समानित कर बधाई शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेन्द्र गुजराती, जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर, डीपीएचएनओ सुनिता सक्सेना, जयश्री सिंह, प्रमोद जोशी, शंकर जोशी, गोर्वधन राठौर, मनोहर यादव, शंकरलाल जोशी, विक्रम वर्मा, किशनलाल पवार समस्त ब्लॉक के समस्त एन.एम.ए. और सेक्शन के अधिकारी, कर्मचारी व स्टाफ एवं परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

श्रीमति सुषमा ढोबले (Mrs. Sushma Dhoble) ए न.एम.एस ने बताया कि उनकी शासकीय सेवा में प्रथम नियुक्ति एन.एम.ए. (नान मेडिकल असिस्टिंट ) के पद पर 17 अगस्त सन 1982 में झाबुआ जिले के भाभरा में हुई थी। इसके पश्चात फिर पेटलावद में 8 जनवरी 1983 को पदस्थापना हुई। उन्होंने 14 वर्ष झाबुआ जिले में सेवा दी। उन्हें सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य पर 2 बार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। फिर 29 नवम्बर 1995 से इन्दौर जिले में एन.एम.ए. के पद पर 16 वर्ष कार्य किया। तत्पश्चात 23 जून 2016 को इनका प्रमोशन एन.एम.एस . (नॉन मेडिकल सुपरवाईजर ) के पद पर हुआ और देवास जिले में सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ हुई। उन्होंने जिले में सेवाये देते हुए कुष्ठ कार्यक्रम में सराहनिय कार्य किया।

उन्होंने देवास में 8 वर्ष सेवा दी। इनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग में 41 साल 6 माह 12 दिन की सफलतम शासकीय सेवा पुर्ण कर 29 फरवरी 2024 को सेवा निवृत हुई। कार्यक्रम में जिला कुष्ठ विभाग के सभी अधिकारी और स्टॉफ ने उद्बोधन में कहा कि सामान्य व्यक्तित्व एवं मिलनसार हमेशा विनम्रता और धैर्य के साथ अधिनस्थ कर्मचारियो और मरीजो से व्यवहार करते हुए हमेशा सकारात्मक रूप से कुशल सेवाये दी।

इस अवसर श्रीमति सुषमा ढोबले (Mrs. Sushma Dhoble) ने कहा कि सेवाकाल के दौरान समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारी का स्नेह और सहयोग मिला। सभी साथियों की भाषा शैली और व्यवहार से हमेशा उन्हे परिवार की तरह स्नेह मिला। कार्यक्रम का संचालन सुरज सवनेर ने किया एवं आभार जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर ने माना।