राणापुर (Ranapur) में पटेलिया आदिवासी समाज द्वारा पिछले कई वर्षों से चैत्र प्रतिपदा गुड़ी पड़वा के दिन भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया जाता है। जिसमें आसपास के पटेलिया समाज के लोग एकत्रित होकर माता रानी के चरणों में कई मीटर लंबी चुनरी समर्पित करते हैं। वह माता रानी के दर्शन करते हैं। इससे पटेलिया समाज की एकजुटता दिखाई देती है।
इस वर्ष भी राणापुर (Ranapur) में इसी प्रकार का भव्य आयोजन किया जा रहा है। चैत्र नवरात्र में माता जी की आठवीं चुनरी यात्रा 201 मीटर लंबी चुनरी से मां को अर्पित की जाएगी और यात्रा नगर के प्रमुख चौराहे से होकर माताजी मंदिर प्रांगण में आरती के साथ प्रसाद वितरण कर समापन होगी। जिसमें तारीख 22/03/2023 माता जी की यात्रा निकलेगी। जिसमें नगर के प्रमुख चौराहों पर इस भव्य चुनरी यात्रा का स्वागत फूलों से किया जाता है। नगर के चौराहों पर बाहर से पधारे अतिथियों का फुल हार से स्वागत किया जाता है। इस चुनरी यात्रा में पटेलिया समाज के गुरु जी व संत पधारते हैं। जिनका आशीर्वाद नगर के सभी नगर वासियों को प्राप्त होता है। इस यात्रा की तैयारी पिछले कई दिनों से पटेरिया समाज के पुरुष व महिला वर्ग कर रही है। इसका प्रचार आसपास के ग्रामीण में क्षेत्रों में किया जा रहा है। जिससे कि इस यात्रा में अधिक से अधिक धर्म प्रेमी जनता पधारे और इस चुनरी यात्रा का लाभ लेवे।