ग्राम पंचायत धंधेड़ा में श्मशान पर अतिक्रमण कर रखा है

जनपद पंचायत सोनकच्छ को दिया गया फिर भी इस समस्या पर जस की यस बनी रखी हुई है।

0
16

पीपलरावा शमी पर्स्ट ग्राम धंधेड़ा में अतिक्रमण शासकीय भूमि पर कर रखा है शमशान की जगह पर अस्थि रखने के स्थान भी नहीं बना रखा है, ग्राम पंचायत में सभी संस्थाओं पर अतिक्रमण किया रखा है उसमें हरिजन मोहल्ला का शमशान घीचलाई रोड पर है वहां पर शव रखने का चबूतरा व मांगली भवन पानी की व्यवस्था भी नहीं है वहां का रास्ता भी ऊपर खबर पड़ा हुआ है इस संबंध में पहले भी आवेदन ग्राम पंचायत वह जनपद पंचायत सोनकच्छ को दिया गया फिर भी इस समस्या पर जस की यस बनी रखी हुई है।

बरसात के समय पर ग्रामीणों को सबसे ज्यादा समस्या

बरसात में तो पानी में आरथीं गिली होती जाती है क्या पता का पानी बरस जाए इससे ग्रामीणों में भई भी रहता है बरसात के समय पर ग्रामीणों मैं सबसे ज्यादा समस्या रहती हैं। इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की इस ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार लिफ्ट हो रखा है तो शमशान को क्या देखेंगे अभी इसी समय में एक मृत्यु होने पर महिला की आरथी रखने की जगह भी नहीं होने के कारण आरथी को नीचे रखना पड़ता हैं उसके बाद पूरी प्रक्रिया की गई इसके बाद वापस आर्थिक उठाकर शमशान पर रखी गई इस संबंध में पहले भी समाचार प्रकाशित प्रकाशित हो चुके हैं थे सिर्फ चद्दर डालकर बैठ गए आगे की कार्रवाई नहीं की गई इस संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया नाम विष्णु पिता लाड सिंह जाति बलाई, मानसिंह पिता मदन सिंह, हुकम सिंह पिता मदन सिंह,ने हमारे संवाददाता ने जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने बताया कुछ नहीं हो पाएगा पहले भी बहुत शिकायत करी है और अब भी आप करके देख लो इस संबंध में

हमारे संवाददाता ने जनपद पंचायत सीईओ से विशेष चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक हमारे पास कोई आवेदन नहीं आया है आवेदन आया हो का तो हम इसकी जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे।