अमरोहा (Amroha) जिले में कड़ी सुरक्षा के साथ आज यानि 30 जनवरी को सुबह आठ बजे से स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग चालू हो गया था। जहाँ जिले के सभी नागरिक अपने चुनाव के लिए वोटिंग बूथ पर इक्कठे हो गए थे। वहीं, बारिश ने भी अपना रुख बदल लिया था। जहाँ हल्की – हल्की लगातार बारिश हो रही थी। हालांकि, इस बारिश के मौसम में भी मतदान केंद्र पर लोगो की जमकर भीड़ इक्कठा हो गई थी। इस बीच बूथों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई थी।
उत्तर प्रदेश परिषद बरेली – मुरादाबाद स्नातक इलाके के सदस्य पद के लिए सोमवार प्रातकाल से ही मतदान शुरू हो चुका था। जिला मुख्यालय पर अमरोहा (Amroha) ब्लाक व नगर पालिका अमरोहा कार्यालय में वोटिंग शुरू हुआ था। जहाँ अमरोहा (Amroha) के पूरे जिलेभर में मतदान के लिए कुल 7 सेंटर पर 26 मतदान स्थान बनाए गए थे। जिले में कुल 22797 नागरिक ने वोट दिए।
पुलिस की टीम जिले के मतदान केंद्रों पर नजर रखे हुए थी
बारिश के कारण सुबह में नागरिक काफी कम इक्कठा हुए थे। वहीं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि इस रिमझिम बारिश में भी बेहद सक्रिय नजर आ रहे थे। सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी। पुलिस की टीम भी अमरोहा जिले के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को देखते हुए नजर रखे हुए थी।
पर