Govindpuri metro station: सामने से आ रही थी ट्रेन ओर कूद गया शख्स

घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

0
158

दिल्ली के गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन (Govindpuri metro station) पर एक शख्स ने चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी तो हंगामा मच गया। यात्रियों ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 11 बजे गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर लोग ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही एक यात्री ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इस घटना में युवक को गंभीर चोटें आई हैं। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और सीआईएसएफ के जवानों ने घायल शख्स को उठाया। चेक किया तो पाया कि उसकी सांसे चल रही है। फिर सभी ने मिलकर शख्स को नजदीकी अस्पताल पहुँचाया।

वहीं, इस घटना के बाद 10 मिनट तक गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन (Govindpuri metro station) का गेट बंद करना पड़ा। जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। हालांकि, बाद में मेट्रो स्टेशन को खोल दिया गया। फिलहाल आत्महत्या की कोशिश करने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है।

इससे पहले 18 जनवरी को दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन में 26 साल के युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं, उससे पहले 17 जनवरी को गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन से भी मिलती जुलती घटना सामने आई थी। यहाँ 16 वर्षीय युवक ने मेट्रो के आगे छलांग लगाई थी। घायल युवक को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहाँ पहुँचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।