वाराणसी पहुंचे विदेशी मेहमानों का सरकार ने भव्य स्वागत किया

वाराणसी पहुंचे विदेशी डिप्लोमेट्स दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा सेवा निधि की भव्य आरती देख मंत्रमुग्ध हो गये। योगी सरकार की ओर से विदेशी आगंतुकों के सत्कार के लिए यहां महाआरती का आयोजन किया गया।

0
9

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज से दुनिया के सशक्त देशों के विकास मंत्री काशी मॉडल पर चर्चा करेंगे। इसके पहले काशी पहुंचे प्रतिनिधियों का काशी में भव्य स्वागत हुआ। एयरपोर्ट से लेकर गंगा घाट तक सरकार ने विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत किया। वाराणसी पहुंचे विदेशी डिप्लोमेट्स दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा सेवा निधि की भव्य आरती देख मंत्रमुग्ध हो गये। योगी सरकार की ओर से विदेशी आगंतुकों के सत्कार के लिए यहां महाआरती का आयोजन किया गया। गंगा तट पर ग्रैंड वेलकम से जी-20 के डिप्लोमैट्स भी अभिभूत दिखे। इसके लिए जिला प्रशासन और गंगा सेवा निधि की ओर से तैयारियों को पहले ही पूरा करा लिया गया था।

वही आरती शुरू होने के पहले गंगा तट पर हुई भव्य आतिशबाजी ने सभी का मन मोह लिया। आरती के दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में दशाश्वमेध की आरती पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। काशीवासियों के लिए हर्षोल्सास की बात है कि G-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयास से वाराणसी में इसकी बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। सभी काशी वासियों के लिए गर्व की बात है।

अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने आगे कहा कि, विदेशी डेलिगेशन का काशी स्वागत करती है। विदेशी मेहमान दशाश्वमेध घाट पर भगवती मां गंगा की आरती में शामिल हुए। गंगा सेवा निधि की ओर से नौ अर्चक मां गंगा की भव्य महा आरती की 18 देव कन्याएं शामिल हुई जो की मां गंगा की महा आरती को ओर भी भव्यता प्रदान कर रही थी दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से सजाया गया था।