गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बर्रोही गांव में शनिवार की रात लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी के चलते दस वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया गया। बेटे को बचाने आई मां की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी। दबंग लोगों ने ससुर को मारपीट कर घायल कर दिया। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। गांव में एहतियातन पीएसी लगा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, बर्रोही गांव निवासी रामजी (65) का बेटा हरिश्चंद्र दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। रामजी अपनी बहू कुसुम (40) और 10 साल के पौत्र सचिन के साथ गांव में रहते हैं। पट्टीदार मुकेश के परिवार से लंबे समय से उनका विवाद चल रहा है।
आरोप है कि शनिवार रात सचिन अपने बरामदे में मोबाइल फोन पर कोई वीडियो देख रहा था। इसी दौरान मुकेश आकर सचिन का गला दबाने लगा। शोर सुनकर बच्चे की मां कुसुम बचाने गई तो मुकेश व दयाशंकर ने लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी। ससुर रामजी को भी पीट दिया।
आरोपियों की ओर से उनके परिवार के रामबुझ, आकाश, विकास, पुष्पा देवी व पवन कुमार भी आ गए और फिर घर में घुसकर मारपीट करने लगे, जिससे बहू को दोबारा चोट लगी और जमीन पर गिरकर तड़पने लगी। पड़ोसी की मदद से घटना की जानकारी होने पर रामजी के दामाद धर्मेंद्र पहुंचे और फिर दोनों को लेकर पीएचसी उरुवा गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल ले जाते समय कुसुम की मौत हो गई। रामजी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। सीओ खजनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।