गोरखपुर: 10 लाख की लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

0
23

गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में पुलिस ने 10 लाख रुपए के जेवरात की हुई लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस 3 दिन के अंदर लुटेरों के पास तक पहुंची और उनको गिरफ्तार करने का काम किया।

सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लुटेरो तक पहुंची पुलिस

गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में पुलिस ने 10 लाख रुपए की हुई लूट का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक दान सुनील ग्रोवर ने कहा कि विचार पुलिस द्वारा रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के एक घर से 10 लाख के जेवर की लूट की घटना का खुलासा किया गया है।मात्र 3 दिन के अंदर। लूट की घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। आरोपियों ने सिस्टमैटिक ढंग से लूट की वारदात को अंजाम दिया इसमें मकान में रह रही एक महिला का भी सहयोग था जिसने जब घर पर कोई नहीं था पूरी सूचना दी।। आरोपियों को फोन करके बुलाया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे से सबूत के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया इस मामले में सहयोग करने वाली महिला पर भी विधि कार्रवाई करके जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने सभी से निवेदन किया है आप अपने घर का सीसीटीवी कैमरा समय-समय पर स्वयं चेक करते रहें और इसका परीक्षण भी करते रहे कि वह कार्य कर रहा है की नई कार्य कर रहा है। यदि नहीं कार्य कर रहा है तो तत्काल ठीक करवा ले बड़ी घटना से बचने का में बहुत बड़ा सहयोगी के रूप में कार्य करेगा।