Gorakhpur: खेत में मिला अधेड़ का खून से लथपथ शव

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है।

0
21
Uttar Pradesh

गोरखपुर जिले के बांसपार गजपुर सिवान क्षेत्र के गगहा थाने के करीब शनिवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला। गला रेत हत्या कर फेंके जाने की आशंका है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की। मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, एसआरपीजी कॉलेज के सामने बांसपार रोड पर सड़क के सटे एक खेत में शनिवार सुबह को एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी। सुबह को खेत की तरफ टहलने गए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। गले के दाहिने हिस्से पर धारदार हथियार से गला रेतने के घाव मिले हैं। शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान पाए गए।

अधेड़ की पहचान गगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गजपुर के चौबे टोला निवासी शंकर निषाद (58) के रूप में हुई है। वह गजपुर सीयर चौराहे पर एक कबाड़ की दुकान में काम करता था। मृतक शंकर की तीन बेटियां व तीन बेटे हैं जिसमें से सबसे छोटा बेटा अभी अविवाहित है। शंकर की मृत्यु से परिवार सदमे में है।

मृतक की पत्नी जनक दुलारी ने बिलखते हुए बताया कि परिवार का पालन पोषण करने के लिए उसके पति इधर-उधर मजदूरी का कार्य करते थे। इस बीच वे एक कबाड़ की दुकान में काम करते थे और रात में अक्सर वहीं सोते थे। परिजनों ने शंकर के किसी से रंजीश होने से इनकार किया है।

एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या कर शव फेंके जाने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार रात की लग रही है। शव का शिनाख्त कर लिया गया है। मृतक की पत्नी के तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है।