गोंडा पुलिस अधीक्षक ने दिलाया 90 वर्षीय बुजुर्ग को न्याय

0
36

Uttar Pradesh: ताजा मामला गोंडा जिले (Gonda) के कर्नलगंज थाने के बालपुर पुलिस चौकी का है। इस चौकी के अंतर्गत दर्शन तिवारी पुरवा नाम का गांव है। वंहा पीड़ित मेवाराम तिवारी जी का घर है। उनकी उम्र करीब 90 वर्ष की है। मेवाराम जी को कोई बेटा नहीं है। सिर्फ एक लड़की है, जिसका विवाह हो चुका है। वो अपने ससुराल में रहती है और यंहा ये बुजुर्ग दंपति अकेले रहते है।

कल रात्रि में करीब 9:30 बजे उनके घर के ठीक सामने रहने वाले राम अवतार कश्यप को उन्होंने अपना खेत जुताई के लिये दिया था। खेत की फसल काट लेने के बाद पीड़ित मेवाराम जी ने राम अवतार कश्यप से वँहा बची पराली (पैरा ) हटाने को कहा।उन्होंने कहा कि पराली लाकर तुम अपने घर में रख लो। मुझे अपने खेत की जुताई करवानी है। इसी बात को लेकर राम अवतार कश्यप ने उन्हें गंदी गंदी गालिया देनी शुरू कर दी।

राम अवतार शराब के नशे में धुत था। जब मेवाराम तिवारी जी ने इसका विरोध किया की राम अवतार तुम शराब बहुत पिये हो कल सुबह बात करूंगा। अभी मैं जा रहा हूँ। तुम मुझे गाली मत दो नहीं तो मैं पुलिस बुला लूंगा। इसी बात पर राम अवतार ने अपने घर से डंडा लाकर 90 वर्षीय मेवाराम जी पर प्रहार करते हुवे उन्हें जमीन पर पटक दिया। राम अवतार ने मेवाराम को मारना शुरू क दिया। इतना शोर शराबा देख गांव के अन्य लोग एकत्र हो मेवाराम को छुड़ाने लगे। लोगों ने राम अवतार कश्यप को पकड़ कर उसके घर भेज दिया।

इस पर राम अवतार गुस्से में भर कर वंहा एकत्रित लोगो को भी गालिया देने लगा।पुलिस अधीक्षक को रात्रि में करीब 10 बजे फोन किया। इस पर गोंडा एस पी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए कोतवाली और चौकी को तुरंत सूचित किया। चौकी से तुरंत फोन कर मामले का पूरा ब्यौरा लेकर चौकी प्रभारी आलोक कुमार राय व कॉन्स्टेबल विजय कुमार मौके पर तुरंत पहुंच कर राम अवतार को पकड़ लीया और उस पर उचित कार्यवाही की गयी। पुलिस ने मेवाराम को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

आपको बता दें कि जब गोंडा (Gonda) के पुलिस अधीक्षक ने गोंडा (Gonda) का चार्ज लिया था। उस समय उन्होंने सभी मीडियाकर्मीयों को बुला कर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जब कभी भी किसी भी समय किसी भी व्यक्ति को हमारी आवश्यकता हो हमें फोन करें। हम तुरंत उनकी मदद करेंगे और गोंडा जिले को अपराध मुक्त करेंगे। इस बात को उन्होंने ऐसे कई वारदातों में तुरंत संज्ञान सत्य साबित किया है।