हरदोई (Hardoi) में मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्य कर्मियों की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने मामले को अभी तक संज्ञान में नहीं लिया है।
आपको बता दें कि हरदोई (Hardoi) जनपद का स्वास्थ्य विभाग भगवान भरोसे चल रहा है। यहाँ आने वाले मरीजों के साथ आए दिन अभद्रता व मारपीट होना कोई नई बात नहीं है। ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने निकल कर आया है, जहाँ इमरजेंसी वार्ड में दवा लेने आए मरीज के साथ स्वास्थ्य कर्मियों ने जमकर मारपीट की। पीड़ित का कसूर सिर्फ इतना था कि वह रात्रि के समय इमरजेंसी वार्ड में दवा लेने पहुँच गया था। आराम फरमा रहे स्वास्थ्य कर्मियों का इसी बात को लेकर गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसके बाद गुस्साए स्वास्थ्य कर्मी ने मरीज के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल पीड़ित मरीज ने कोतवाली शहर में एक शिकायती पत्र दिया है शिकायती पत्र देने के बावजूद भी अभी तक स्वास्थ्य कर्मियों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
मरीजों के साथ अभद्रता आम बात
हरदोई (Hardoi) के मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने एक मरीज को जमकर पीट दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इसके पहले भी मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा मरीजों के साथ अभद्रता करने के कई मामले सामने आए हुए थे लेकिन हरदोई का स्वास्थ्य महकमा बिल्कुल भगवान भरोसे चल रहा है। यहाँ मरीजों को दवाइयां बाहर से लिखी जाती हैं। जिसको लेकर आए दिन मरीज व डाक्टरों के बीच नोकझोंक होती है। तीमारदार व मरीज कई बार स्वास्थ्य विभाग व जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद सिंह से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद भी कार्रवाई करने में असमर्थ दिखाई दे रहे है। इमरजेंसी वार्ड में आए दवा लेने मरीज के साथ स्वास्थ्य कर्मियों ने जमकर मारपीट की।
आला अधिकारी दे रहे संरक्षण
स्वास्थ्य कर्मियों की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल भी हो रहा है किन्तु स्वास्थ्य विभाग के कान पर जू नहीं रेंगी। जब पत्रकारों ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारीयों से इस मामले को लेकर बात करनी चाही तो वो कैमरे के सामने बिल्कुल आने के लिए तैयार ही नहीं हुए। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी पूरी तरीके से दबंग स्वास्थ्य कर्मी का संरक्षण करते हुए दिखाई दे रहे है।