हापुड़ शहर के पिलखुआ में डिग्री कॉलेज के सामने दो छात्राओ का झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि उन्होंने एक- दूसरे के बाल नोचकर जमकर लात-घूंसे चलाएं , यहां तक कि जमीन में भी घसीटा। इस दौरान देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। इसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो छात्राएं एक-दूसरे के बाल खींचकर झगड़ा करते हुए दिखायी दे रही हैं। किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एनएच-9 किनारे स्थित एक डिग्री कॉलेज का है। यहां पढ़ने वाली दो छात्राओं में मारपीट हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दो छात्राएं आपस में मारपीट करते हुए एक-दूसरे के बाल खींच कर जमीन पर घसीट रही हैं। पुलिस मामले की जानकारी होने से इनकार कर रही है। यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में दोनों छात्राएं एक-दूसरे को लात-घूसों से जमकर पीट रही हैं। वीडियो में कॉलेज का गेट और आसपास का क्षेत्र साफ दिखाई दे रहा है। दोनों छात्राओं में मारपीट किस बात को लेकर हुई, इसकी पुष्टिअभी तक नहीं हो पाई है। मारपीट होता देख छात्र-छात्राओं की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस को नहीं थी जानकारी
घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी स्थित है। इसके बावजूद भी पुलिस को मामले की भनक नहीं लगी। कोतवाल मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में कॉलेज एवं किसी भी छात्रा ने चौकी एवं थाना पर कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर पुलिस मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।