गाज़ियाबाद में लूट के दौरान घायल हुई छात्रा ने अस्पताल में 48 घण्टे बाद तोड़ा दम

0
32

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद (Ghaziabad) में एनएच-9 पर शुक्रवार को मोबाइल लूट के दौरान आटो से गिराई गई घायल बीटेक की छात्रा कीर्ति की मौत हो गई। 48 घंटे चले इलाज के बाद रविवार रात सात बजकर 40 मिनट पर उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायल छात्रा कीर्ति सिंह इलाज के दौरान अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गयी है। हादसे के बाद से छात्रा वेंटीलेटर पर थी। मामले में मसूरी थाने के एसएचओ रविंद्र चंद पंत को निलंबित कर दिया है।

घटना शुक्रवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) के एनएच-9 पर घटित हुई जब बीटेक की छात्रा कीर्ति ऑटो में जा रही थी। उसके हाथ में मोबाईल था। तभी मोटर साईकल सवार युवको ने असके हाथ से मोबाईल छीनने का प्रयास किया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने छात्रा का हाथ पकड़कर ऑटो से खिंच लिया। ऑटो से गिरकर कीर्ति गम्भीर रूप से घायल हुई थी। 48 घंटे चले इलाज के बाद युवती ने दम तोड़ दिया। कीर्ति थाना हापुड देहात क्षेत्र के मोहल्ला पन्नापुरी की रहने वाली थी। कीर्ति की मौत के बाद परिवार सहित मोहल्ले में मातम का माहौल छाया हुआ है। कीर्ति के घर के बाहर लोगो की भारी भीड़ लगी हुई है।