कानपुर देहात में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी

0
95

कानपुर: देर रात एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर धन्नी में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। सुबह जब पिता ने देखा तो उनके होश उड़ गए और घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। फील्ड यूनिट टीम ने पहुंच कर साक्ष्य संकलित किए है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

रविवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में 19 वर्षीय युवती अंजली पुत्री जयकरन उर्फ काजू निवासी भोला निवादा ने कमरे के अंदर धन्नी में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। सुबह पिता ने पुत्री को फंदे पर लटकता देखा तो होश उड़ गए । सूचना पर कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह , एसआई बाघपुर विकल्प चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और जाँच पड़ताल में जुट गए।

मृतका के बाबा मुन्नालाल ने पुलिस को बताया कि मृतक की मां एक सप्ताह पूर्व बच्चों के साथ मायके दुर्जनपुर थाना बिधनू एक विशेष पूजा पाठ कार्यक्रम में गए थे। घर पर अंजलि व उसके पिता और वह मौजूद थे। मृतका अंजलि का मानसिक रूप से स्वास्थ्य ठीक नहीं था। रविवार की रात सभी ने खाना खाया और अंजलि कमरे में सोने चली गई और पिता पुत्र बरामदे में सो गए।

मृतका का पिता सुबह मवेशियों को चारा पानी करने के लिए उठा और बेटी को आवाज लगाई। कई बार आवाज लगाने पर भी जब वह नहीं बोली तो वह कमरे के पास गया। कमरे के अंदर कुंडी की जगह साड़ी के टुकड़े का लॉक लगा था। जिसे काटने पर देखा तो बेटी फांसी के फंदे पर लटक रही थी। उसके बाद पिता की चीख निकल गई और मृतक की मां को सूचना की गई। जब मां सुमन घर आई तो कोहराम मच गया। मां सुमन, बहन शिवानी व दिव्या और भाई उजियारे लाल का रो रो के बुरा हाल हो गया। सूचना पर फील्ड यूनिट टीम ने साक्ष्य जुटाए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।