गिरिराज ने नीतीश को दी चुनौती, कहा हिम्मत है तो वाराणसी से लड़े चुनाव

0
46
Nitish Kumar Giriraj Singh

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयार यहां शुरू कर दी है। नीतीश कुमार की तैयारी को देखते हुए भाजपा के सांसद गिरिराज सिंह ने नीतीश को खुली चुनौती दी दी है उन्होंने कहा है कि अगर नीतीश में हिम्मत है तो वाराणसी से चुनाव लड़े।

वाराणसी में नीतीश कुमार जनसभा को करेंगे संबोधित

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का बिगुल 24 दिसंबर को फुकेंगे। यहां पर नीतीश कुमार एक रैली निकालेंगे और उसके बाद रैली को संबोधित करने का भी काम करेंगे। नीतीश ने 24 दिसंबर को वाराणसी में जनसभा को संबोधित किए जाने का ऐलान जैसे ही किया वैसे ही सियासी पारा तेज हो गया। बीजेपी के बड़े-बड़े नेता नीतीश कुमार पर निशाना साधने लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेजी के साथ कर रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मोदी सरकार को करारी हार का सामना करना है। जिसको लेकर उनकी अगुवाई में इंडिया गठबंधन बनाया गया है जिसमें कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी समेत अन्य पार्टियां शामिल है।

गिरिराज ने नीतीश से की वाराणसी से चुनाव लड़ने की अपील

नीतीश कुमार के तरफ से वाराणसी में जनसभा को संबोधित किए जाने की जानकारी जैसे ही भारतीय जनता पार्टी को हुई वैसे बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार की रैली को लेकर उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं नीतीश से अपील करता हूं कि वह वाराणसी में जाएं रैली निकाले, जनसभा को संबोधित करें, लेकिन मैं आपको चुनौती देता हूं और निवेदन भी करता हूं अगर आप ऐसा करते हैं तो इंडिया गठबंधन आपको पीएम का उम्मीदवार मान लगा। अगर वाकई में आप में हिम्मत है तो आप रैली के दौरान ऐलान करें कि नरेंद्र मोदी के सामने आप लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इसी के साथ-साथ उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा यह गठबंधन ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है।