जनपद पंचायत अध्यक्ष राणापुर द्वारा दी गयी 2 करोड़ 18 लाख के 4 तालाबों की सौगात

4 गांव में एक साथ किया गया भूमि पूजन

0
22

जनपद पंचायत राणापुर (Ranapur) की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला भानु भूरिया जी ने आज अपने जनपद पंचायत क्षैत्र में 2 करोड 18 लाख के चार गांव में तालाबों का लाभ दिया। 4 गांव में लाभान्वित गांव ये है- सबसे पहले सनोड जहाँ 39 लाख, और दूसरा गांव भोरकुंडिया जहाँ 39 लाख, तीसरा गांव नागनखेड़ी 65 लाख, चौथा गांव सासापुरा 75 लाख आदि सम्मिलित है। श्रीमती निर्मला भानु भूरिया जी द्वारा इनका भूमी पूजन किया गया। इस शुभ अवसर पर जिला अध्यक्ष भानु भाई भूरिया, मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मौरी, भारत मेडा, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र जी सोलंकी, जनपद उपाध्यक्ष खेलु भाई भाबर, जनपद सदस्य कालू सिंगाड, शेरू निंगवाल, करण डामोर, समीर सिंगार, सरपंच दिलीप जी सुनोड, सरपंच भारत जी भोरकुंडिया, सरपंच विजय जी नागनखेड़ी एवं जितेंद्र जी पंचाल आदि उपस्थित रहे। सौगात पाकर चारों गांव में खुशी की लहर है। साथ ही इन तालाबों से गांव की पानी की समस्या दूर हो जाएगी और इससे आस-पास के गांव में भी खेती के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध रहेगा। ऐसी सौगात पाकर गांव वासियों ने जनपद पंचायत राणापुर अध्यक्ष श्रीमती निर्मला भानु भूरिया का आभार व्यक्त किया।