गाज़ियाबाद: बीयर और शराब की दुकान पर पॉलिथीन को लेकर की गई छापेमारी, 33 कुंटल पॉलिथीन बरामद

0
13
Printed on polythene

यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में नगर निगम की टीम के आदेश के बाद जनपद में पॉलिथीन पर कार्रवाई को लेकर टीम बीयर और शराब की दुकान पर पहुंची। जहां छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में पॉलिथीन को बरामद किया गया।

चार लाख से ज्यादा का लगाया गया जुर्माना

गाजियाबाद (Ghaziabad) में नगर निगम सीमा अंतर्गत नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार पॉलिथीन मुक्त अभियान जोरों से चल रहा है, जहां रोस्टर के अनुसार तो कार्यवाही जारी है वहीं गाजियाबाद नगर निगम की प्रवर्तन टीम द्वारा अलग से छाप मार कर पॉलिथीन जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में सिटी ज़ोन, मोहन नगर जोन तथा वसुंधरा जोन में प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही की गई है, 33 क्विंटल से अधिक पॉलिथीन जप्त की है तथा 471500 का जुर्माना वसूला गया हैल

पॉलिथीन से भरा पड़ा गया ट्रक

मोहन नगर जोन अंतर्गत सेल टैक्स विभाग के सहयोग से पॉलिथीन का भरा हुआ ट्रक पकड़ा गया जिस पर ज़ोनल प्रभारी द्वारा जीटी रोड मोहन नगर पहुंचकर 25000 का जुर्माना वसूला तथा 157 कट्टे पॉलिथीन के भरे हुए जप्त किया जिसमें लगभग 30 क्विंटल पॉलिथीन जप्त की गई, वसुंधरा जोन अंतर्गत झंडापुर वैशाली वसुंधरा के क्षेत्र में रोस्टर के क्रम में अभियान चलाया गया 321500 जुर्माना वसूला तथा लोगों को तथा व्यापारियों को प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए अपील भी की लगभग 55 किलो पॉलिथीन को जप्त किया गया मौके पर चल रहे तंदूर को भी बंद कराया गया तथा जुर्माना की कार्यवाही की गई, सिटी ज़ोन के अंतर्गत, किराना मंडी के क्षेत्र में प्रवर्तन दल टीम द्वारा छापा मारा गया, जिसके क्रम में मैस० गोपाल के गोदाम से लगभग 300 किलो पॉलिथीन जप्त की तथा मौके पर सिटी जोन के जोनल प्रभारी की टीम को बुलाकर 125000 का जुर्माना भी वसूल किया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के क्रम में लगातार कार्यवाही चल रही है कड़ी कार्यवाही के साथ-साथ शहर के निवासियों को प्रतिबंधित प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए बार-बार अपील की जा रही है जन-जन को जागरूक किया जा रहा है, नगर आयुक्त द्वारा टीम को जहां रोस्टर के क्रम में अभियान के लिए कहा गया है वहीं शहर वासियों को भी पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने के लिए अपील की गई है शहर को प्लास्टिक मुक्त कर स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम लगातार बड़े स्तर पर अभियान के रूप में कार्य करता दिखाई दे रहा है जो की सराहनीय हैl