जर्मनी के वर्ल्डकप विनर फुटबॉलर फ्रांज बैकनबाउर का हुआ निधन

फ्रांज के निधन से पूरे फुटबॉल जगत में हर कोई उनके निधन की खबर जानकर काफी ज्यादा मायूस है।

0
56

जर्मनी फुटबॉल टीम के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान और कोच फ्रांज बेकनबाउर (Franz Beckenbauer) का 78 साल की उम्र में निधन हो गया। ये जानकारी जर्मनी की न्यूज एजेंसी DPA के द्वारा दी गयी। जर्मनी टीम की कप्तानी करते हुए बेकेनबाउर ने टीम को साल 1974 में वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था। इसके बाद 1990 में मैनेजर के रूप में फिर टूर्नामेंट भी जिताया।
फ्रांज के निधन से पूरे फुटबॉल जगत में हर कोई उनके निधन की खबर जानकर काफी ज्यादा मायूस है।


78 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा


दरअसल, जर्मनी की न्यूज एजेंसी डीपीए को दिए बयान में फ्रांज बेकेनबाउर के परिवार वालों ने कहा है कि मेरे पति और हमारे पिता का कल (रविवार, 7 जनवरी 2024) को निधन हो गया। हम चाहते हैं कि हमें शांति से शोक मनाने की इजाजत दी जाए और कोई सवाल न पूछा जाए।

इस कड़ी में जर्मनी के मौजादा मुख्य कोच जूलियन नगेल्समैन ने बेकनबाउर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मैं उन्हें अपने देश का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर मानता हूं। और कहा कि लिबरो की भूमिका की उनकी व्याख्या ने खेल को बदल दिया, इस भूमिका और गेंद के साथ उनकी दोस्ती ने उन्हें एक स्वतंत्र व्यक्ति बना दिया। फ्रांज बेकेनबॉयर लॉन पर तैरने में सक्षम थे, एक फुटबॉलर के रूप में और बाद में एककोच के रूप में भी वह परफेक्ट थे। बता दें कि बायर्न म्यूनिख के साथ बेकनबाउर ने चार बार बुंडेसलिगा और चार बार ही जर्मन कप जीता। उन्होंने साल 1974 से 1976 तक लगातार तीन यूरोपीय कप जीत के लिए टीम का नेतृत्व भी किया।