यूपी के कौशाम्बी के चायल विधानसभा क्षेत्र के कसेंदा गांव में सोमवार को I.N.D.I.A. गठबंधन की एक बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के आयोजक चायल विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी एवं कौशांबी कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम रहे। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, जनता पूरी तरह से मन बना चुकी है कि I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रत्याशी को भारी से भारी मतों से जीत दिलाना है।
उन्होंने कहा कि, झूठ बोलकर सत्ता में आए लोगों को यहां से भगाना है। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव पांडे ने विश्वास दिलाया कि कौशांबी में कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता I.N.D.I.A. गठबंधन के साथ है।
इनके अलावा पूर्व विधायक चायल विजय प्रकाश ने कहा कि, I.N.D.I.A. गठबंधन पूरे प्रदेश व देश में ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी जीतेंगे तथा 2024 में इस बार राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी हाजी परवेज ने कहा कि जनता पूरी तरह से मन बना चुकी है। इस बार निश्चित तौर पर पुष्पेंद्र सरोज भारी संख्या में जीतेंगे।
इस बैठक में उपस्थित भारी जनसमूह से गदगद I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रत्याशी ने अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटिंग करें और मुझे भारी मतों से विजई बनाकर लोकसभा में भेजें। बैठक को अन्य कई नेताओं ने भी संबोधित किया।
इस कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता राज नारायण पासी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से राम बहादुर त्रिपाठी, चंद्रजीत यादव, आस्था पटेल, अनिल यादव, मेवालाल, राम सजीवन भारतीय, संतोष कुमार, श्रवण कुमार यादव, जितेंद्र यादव, अर्शी जाफरी, ग्राम प्रधान सुखलाल यादव, जितेन सरोज, कामरान अजीम ,शारिक मोहम्मद, फरमान, मानसिंह कनौजिया, सैफी अजीम, मैहर लाल, मोहम्मद इमरान, रणजीत सिंह समेत I.N.D.I.A. गठबंधन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।