गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 7 अवैध हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार

0
49

Hapur: जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस (Garhmukteshwar police) ने चेकिंग के दौरान 7 अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 10 अवैध पिस्टल, 3 अवैध रिवाल्वर, 2 अवैध पोनिये, 5 अवैध तमंचे सहित 20 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पकड़े गए सातों ही आरोपी मेरठ जनपद के लिसाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें से एक बदमाश शहजाद उर्फ बंटी जिस पर हापुड़ पुलिस द्वारा एक लूट के मामले में तलाश थी। उस पर हापुड पुलिस द्वारा 15 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था। इन्हीं आरोपियों के साथ वह भी गिरफ्तार हुआ है। साथ ही आशंका यह भी जताई जा रही है कि जिस तरह से प्रदेश नगर निकाय के चुनाव नजदीक है इन हथियारों का इस्तेमाल उसमें भी किया जा सकता था और पुलिस अब इनसे आगे की पूछताछ कर रही है। साथ ही इसमें और जो नाम सामने आएंगे उनको भी जल्द गिरफ्तार करने की बात अब पुलिस कर रही है।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर जहां एक तरफ आदर्श आचार संहिता घोषित कर दी गई है, तो वहीं पुलिस ने भी सड़कों पर निकल कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इसी के मद्देनजर गढ़मुक्तेश्वर पुलिस (Garhmukteshwar police) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जब शातिर अवैध हथियार तस्कर चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इनके पास से 10 अवैध पिस्टल, तीन अवैध रिवाल्वर, दो अवैध पूनिया, 5 अवैध तमंचे सहित 20 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पकड़े गए सभी बदमाश इन अवैध हथियारों की तस्करी करने कहीं जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही इन लोगों को गढ़मुक्तेश्वर के स्याना चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। इस गिरोह का सरगना तालिब नाम का युवक है, जिस पर 307 जैसे आपराधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। साथ ही घटना का खुलासा करने वाली टीम को हापुड़ एसपी द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की गई है।